Alternative Politics : स्वाभिमान पार्टी द्वारा वैकल्पिक राजनीति का सिद्धांत
स्वाभिमान पार्टी के उद्देश्य:
(1) नशा मुक्त व्यक्ति (2) विष मुक्त खेती (3) भ्रष्टाचार मुक्त राजनीति

वैकल्पिक राजनीति (Alternative Politics) का सिद्धांत
वैकल्पिक राजनीति (Alternative Politics) का मतलब केवल राजनीति के क्षेत्र में एक नया विकल्प प्रदान करना ही नहीं है, बल्कि वैकल्पिक राजनीति का मतलब है दशकों पहले से राजनीति में जो गिरावट आई है, उसमें गुणात्मक सुधार करते हुए राजनीति को मूल्यों और मुद्दों की पटरी पर पुनः स्थापित करना।
वैकल्पिक राजनीति का लक्ष्य देश के प्रत्येक व्यक्ति को ईमान की रोटी और इज्जत की जिंदगी सुलभ कराना है।
इस नई राजनीति में व्यक्ति की प्रमुखता के स्थान पर व्यक्तित्व की प्रमुखता को सर्वोपरि मानना और राजनीति को व्यवसाय न मानकर सेवा कार्य के रूप में स्वीकार करना ही लक्ष्य होगा। वैकल्पिक राजनीति का लक्ष्य देश के प्रत्येक व्यक्ति को ईमान की रोटी और इज्जत की जिंदगी सुलभ कराना है। इसमें पुरुषार्थ और परिश्रम से कमाई ही ईमान की रोटी होगी।
Alternative Politics in India
सरकार के दायित्वों का निर्वहन
स्वाभिमान पार्टी द्वारा प्रस्तुत वैकल्पिक राजनीति (Alternative Politics) के सिद्धांत स्पष्ट हैं। वर्तमान भारत सर्वाधिक युवा देश है। इसकी आधी आबादी 45 वर्ष से कम की है। यदि प्रत्येक हाथ को कौशल और हुनर से सुसज्जित कर दिया जाए, तो वह न केवल अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करने में सक्षम होगा, बल्कि इस देश के गौरवशाली भविष्य का निर्माण करने के साथ ही प्रसन्नता का अनुभव भी करेगा।
देश के प्रत्येक नागरिक को प्रतिदिन कम से कम आधा किलो अनाज, आधा किलो सब्जी, आधा किलो फल और आधा किलो मिल सके।
देश की आवश्यकता के अनुरूप कौशल को खोजकर उसके प्रशिक्षण का दायित्व सरकार का होगा। सरकार के ऊपर एक ऐसी व्यवस्था खड़ी करने का उत्तरदायित्व होगा, जिसमें देश के प्रत्येक नागरिक को प्रतिदिन कम से कम आधा किलो अनाज, आधा किलो सब्जी, आधा किलो फल और आधा किलो मिल सके।
खेती, कुटीर और लघु उद्योगों पर आधारित हो अर्थव्यवस्था की दिशा
स्वाभिमान पार्टी के वैकल्पिक राजनीति (Alternative Politics) के सिद्धांत में खेती, कुटीर और लघु उद्योगों को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। इन उद्योगों में बड़ी संख्या में श्रम शक्ति का नियोजन होता है, इसलिए अर्थव्यवस्था की दिशा इस ओर मोड़नी होगी।
स्वावलंबी ग्राम और हुनरमंद नागरिक हमारी व्यवस्था की रीढ़ होंगे। भारत के गांव इस देश की रीढ़ हैं। गांव मजबूत और सशक्त होंगे, तो देश भी समृद्ध होगा। अतः यह धारणा स्थापित करनी होगी कि मेरा गांव ही मेरा देश है और मेरा जिला ही मेरी दुनिया है।
शिक्षा, चिकित्सा, आवास और सुरक्षा से इज्जत की जिंदगी
वैकल्पिक राजनीति (Alternative Politics) के सिद्धांत में स्पष्ट है कि इज्जत की जिंदगी तभी मिल सकती है, जब प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षा, चिकित्सा, आवास और सुरक्षा सहज रूप से उपलब्ध हो। समाज अशिक्षित, रोगी और निराश्रितों को स्थान नहीं देता है।
इसलिए इस बात का ध्यान रखना सरकार का उत्तरदायित्व होना चाहिए। सरकार को यह भी ध्यान रखना होगा कि प्रत्येक बच्चे को प्राथमिक शिक्षा उसकी मातृ-भाषा में प्राप्त हो सके। इसके बाद आगे की उच्च शिक्षा आवश्यकता के अनुरूप उसके लिए समझने योग्य भाषा में प्रदान की जाए।
जटिल और महंगी चिकित्सा पद्धति का विकल्प
स्वाभिमान पार्टी द्वारा प्रस्तुत वैकल्पिक राजनीति (Alternative Politics) के सिद्धांतों में नागरिकों को जटिल और महंगी चिकित्सा पद्धति का विकल्प दिलाना भी शामिल है। हमारे और दुनिया के अनुभवों ने स्पष्ट कर दिया है कि एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति अत्यंत जटिल और महंगी है। साथ ही रोग-निदान की दृष्टि से वह पूर्ण भी नहीं है।
एलोपैथिक चिकित्सा के साथ ही यहां की स्वदेशी आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति और यूनानी, होम्योपैथी आदि पद्धतियों पर विस्तृत शोध और प्रयोग को प्रोत्साहित करना।
इसलिए भारत जैसे विशाल देश में एलोपैथिक चिकित्सा के साथ ही यहां की स्वदेशी आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति और यूनानी, होम्योपैथी आदि पद्धतियों पर विस्तृत शोध और प्रयोग को प्रोत्साहित करते हुए भरोसेमंद चिकित्सा व्यवस्था तैयार करवाना हमारा लक्ष्य होगा।
Alternative Politics Agenda
वैकल्पिक राजनीति के लक्ष्य की प्राप्ति
वैकल्पिक राजनीति (Alternative Politics) के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए उसके अनुरूप एजेंडा बनाना प्राथमिकता है। इसलिए हम वैकल्पिक राजनीति के माध्यम से जिन लक्ष्यों को प्राप्त करना चाहते हैं, वे निम्न प्रकार से होंगे:
- भारत में विकास का स्वरूप प्रकृति-केंद्रित हो, मानव-केंद्रित नहीं।
- समृद्धि और संस्कृति में संतुलन बनाए रखना।
- दोषपूर्ण चुनाव / निर्वाचन प्रणाली में सुधार करना।
- वर्तमान व्यवस्थानुगत दोष को दूर करना, जिसके कारण भ्रष्टाचार व्याप्त है।
- शोषण मुक्त, विषमता रहित, न्याय और एकता के आधार पर राज्य की स्थापना करना।
- भारतीय संस्कृति के अनुरूप कार्यशैली का विकास करना, ताकि भारत अपनी विशेषता के साथ विश्व के समक्ष डटा रहे।
स्वाभिमान पार्टी के संबंध में कुछ विचारणीय बिंदु:
- व्यवस्था परिवर्तन के लिए प्रतिबद्ध देश का एकमात्र राजनैतिक दल, जिसका उद्देश्य देश की राजनीति को मूल्यों और मुद्दों की पटरी पर लाना है।
- वीआईपी संस्कृति को समाप्त करते हुए नेता, नागरिक, मंत्री आदि के भेद को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध।
- एक ऐसा राजनैतिक दल, जिसके कार्यकर्ताओं के लिए एक विशिष्ट आचरण संहिता के अनुरूप कार्य करना अनिवार्य होगा।
- ऐसा राजनैतिक दल, जिसका उद्देश्य इस बात को स्थापित करना है कि राजनीति सेवा का क्षेत्र है, व्यवसाय का नहीं।
- पदों से हटने के बाद सरकारी सुविधाओं का उपयोग / उपभोग समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध राजनैतिक दल।
- आर्थिक असमानता, अर्थात अमीरी-गरीबी के अंतर को कम करने के लिए प्रतिबद्ध राजनैतिक दल।
- सरकारी कर्मचारियों के वेतन में सबसे कम और सबसे अधिक के अनुपात को 1 : 80 से अधिक न होने देने के लिए प्रतिबद्ध।
- एक ऐसा राजनैतिक दल, जिसका उद्देश्य भारत को भारत की दृष्टि से समझने की दिशा तैयार करना है, किसी अन्य देश की नकल न हो।
- जीडीपी और ग्रोथ रेट को नहीं, बल्कि प्रसन्नता सूचकांक को विकास का सूचक बनाने के लिए कृतसंकल्प राजनैतिक दल।
- ऐसा राजनैतिक दल, जिसका उद्देश्य भारत को नशा मुक्त करने का प्रयास है।
हमें विश्वास है कि वैकल्पिक राजनीति (Alternative Politics) के इन लक्ष्यों को पूरा करने में “स्वाभिमान पार्टी” का प्रत्येक कार्यकर्ता तन-मन-धन से समर्पित रहेगा। इस कार्य में आप सभी का सहयोग सदैव अपेक्षित रहेगा।