स्वाभिमान पार्टी ने अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर दी प्रतिक्रिया
Swabhiman Party News : जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के केंद्र सरकार के फैसले के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ के फैसले का स्वाभिमान पार्टी ने स्वागत किया है। स्वाभिमान पार्टी ने केंद्र सरकार के फैसले को बरकरार रखने के लिए न्यायाधीशों के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ ही भारत सरकार को बधाई भी दी है।
स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बलदेव राज सूद ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राष्ट्रपति का अनुच्छेद 370 (1) डी के तहत संवैधानिक आदेश 272, जिसमें जम्मू-कश्मीर में भारत का संविधान लागू करने का प्रावधान है, को शीर्ष कोर्ट ने वैध माना है। यह एक बहुत बड़ी बात है।
Swabhiman Party News in Hindi
जम्मू-कश्मीर के अपने अलग संविधान की वैधता समाप्त
Swabhiman Party के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बलदेव राज सूद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से धारा 370 के अनुसार जम्मू-कश्मीर के अपने अलग संविधान की वैधता समाप्त हो गई। साथ ही राष्ट्रपति के संवैधानिक आदेश की वैधता सिद्ध हो गई।
उन्होंने कहा कि यह फैसला देश की अखंडता को बनाए रखने में कारगर साबित होगा। उन्होंने कहा कि अस्थाई अनुच्छेद 370 के हटने से जम्मू-कश्मीर राज्य का भारत में एकीकरण पूर्ण हो गया है। साथ ही अब जम्मू-कश्मीर के अलग संविधान का कोई महत्व नहीं रहा है।
Swabhiman Party on Article 370
न्यायाधीशों के प्रति आभार और भारत सरकार को बधाई
अपनी बात रखते हुए Swabhiman Party के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बलदेव राज सूद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस ऐतिहासिक फैसले का खुलकर स्वागत किया जाना चाहिए। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर स्वाभिमान पार्टी की ओर से संविधान पीठ के न्यायाधीशों के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ ही भारत सरकार को हार्दिक बधाई भी दी है।
यह भी पढ़ें: स्वाभिमान पार्टी के उद्देश्यों के बारे में जानें